Paytm FASTag 2024:क्या किसी दूसरे बैंक में करा सकते हैं पोर्ट,पूरा पढ़े
Paytm FASTag 2024: क्या किसी दूसरे बैंक में करा सकते हैं पोर्ट,पूरा पढ़े के यूजर्स पिछले 15 दिनों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैन कर दिया गया है। आरबीआई के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी पेटीएम FASTag यूजर्स को हो रही है, क्योंकि लाखों लोग Paytm FASTag का इस्तेमाल करते हैं। यदि आपके पास भी पेटीएम फास्टैग को लेकर कोई सवाल है तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको पेटीएम फास्टैग को डिएक्टिवेट से लेकर पोर्ट करने तक का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…