Education Loan Interest Rates Today in India: स्टूडेंट लोन लेने से पहले जरूर पढ़े
Education Loan Interest Rates Today in India भारत में सबसे मिडिल क्लास फैमिली निवास करती है | आज के समय में भारत में पढाई बहुत महंगी हो गयी है ऐसे में कई सारे स्टूडेंट को पढाई पूरा करने के लिए एजुकेशन लोन की आवश्यकता पड़ती है | कई सारे स्टूडेंट के पेरेंट्स को अधिक जानकारी न होने के कारण अधिक Interest Rates में एजुकेशन लोन ले लेते है जिसके कारण ज्यादा किस्ते देनी पड़ जाती है इसलिए एजुकेशन लोन Apply करने से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है कि Current Education Loan Interest Rates क्या है |
HDFC Education Loan Interest Rates लगभग 9.55 % है ऐसे में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के अलग-अलग Loan Interest Rates है | कुछ बैंक द्वारा सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के साथ मिलकर कुछ Scheme दिए है जैसे की कैनरा बैंक की VIDYA TURANT स्कीम के अन्तर्गत 6.60 % Rates के साथ Education Loan दे रहा है | यह लोन केवल उन्ही उन्ही Student को मिल सकता है जो VIDYA TURANT स्कीम के लिए योग्य है | ऐसे में देश के सभी स्टूडेंट के बारे में यहाँ पर सबसे कम Interest वाले बैंक के नाम दिए गए है जहा से Minimum Education Loan Interest Rates के लिए Loan प्राप्त कर सके |
बहुत सारे बैंक जो की Minimum Interest Rates के Education Loan देते है लेकिन पढाई और एड्मिशन के टेंशन में स्टूडेंट और पेरेंट्स रिसर्च करने के लिए टाइम नहीं दे पाते है इसलिए यहाँ पर रिसर्च करके ऐसे बैंक और Education Loan Interest rates का लिस्ट बनाया है जो सबसे काम Interest rates में लोन देते है |.
Bank Name Education Loan Interest Rates Today
- Canara Bank 6.60%-10.2%
- Central Bank 8.45% Onwards
- Bank Of Baroda 8.50% Onwards
- Uco bank 8.45% Onwards
- Punjab National Bank 8.55%-10.30%
Canara Bank Education Loan Interest Rates Today
VIDYA TURANT LOAN Scheme के लिए अगर कोई स्टूडेंट एलिजिबल है तो उसको केवल 6.60 % ब्याजदर तक लोन मिल सकता है लेकिन स्टूडेंट इस लोन के एलिजिबल नहीं है तो CANARA BANK 4 से 7.50 तक लोन के लिए स्टूडेंट्स से हर साल 10.4 % Loan इंटरेस्ट और अगर लोन अमाउंट 7.50 से ज्यादा हो तो बैंक हर साल 10.2 % व्याज लेगा |
कोई भी स्टूडेंट लोन फाइल करने से पहले बैंक से प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए |
Central Bank Education Loan Interest Rates Today
Central Bank द्वारा पढाई के लिए Fixed Interest Rate पर लोन उपलबध करा रहा है| ऐसे में कोई स्टूडेंट बैंक में लोन के लिए Apply कर रहा है जो भारत तथा विदेश में पढ़ने के लिए तो उसको बैंक से 20 लाख तक का लोन मिल सकता है | इसके एवज में हर साल 8.45% के रेट से ब्याज देना होगा पर बैंक पढाई के लिए 20 लाख से ज्यादा का लोन नहीं देता है और बैंक कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेता है |
Bank Of Baroda Education Loan Interest Rates Today
Bank Of Baroda भी कई प्रकार का एजुकेशन लोन देता है | भारत या विदेश में पढाई के लिए योग्य स्टूडेंट को 8.5 % फिक्स्ड Interest Rates लोन देता है| लोन को Education Loan EMI Calculator पर चेक कर सकते है |
Uco Bank Education Loan Interest Rates Today
अगर आप भी एजुकेशन के लिए लोन की तलाश कर रहे है तो इसके लिए Uco Bank द्वारा 10 लाख तक का लोन 8.45 % के Interest Rates पर लोन ले सकते है |
Punjab National Bank Education Loan Interest Rates Today
पंजाब नेशनल बैंक एक PSU बैंक है इसमें बहुत सारे स्कीम चल रही है जो स्टूडेंट के कोर्स, रिजल्ट और स्किल के अनुसार प्रदान किये जाते है। अगर कोई स्टूडेंट IIT और IIM जैसे टॉप इंस्टीटूट में एड्मिशन लेने वाले है तो PNB PRATIBHA SCHEME के साथ लोन अप्लाई कर सकते है। इस स्कीम में 8.55 % पर Education Loan Interest Rates लोन मिलता है। लेकिन अगर कोई नार्मल कॉलेज का स्टूडेंट है तो और वह लोन के लिए अप्लाई कर रह है तो बैंक उसको 10.30 % Interest Rates के साथ लोन देता है।
Education loan interest rates in India today: Important information to read before applying for a student loan.
Read More :Who is eligible for eSampada :- लखनऊ तथा प्रयागराज पांच सितारा होटल जैसी सुविधा मात्र 330 रुपए में |