DigitalTime24

Latest News Apke Digital Platform Par

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt: शतक के बाद मैदान से हुए बाहर
स्पोर्ट्स

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt: शतक के बाद मैदान से हुए बाहर

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt: शतक के बाद मैदान से हुए बाहर

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt: शतक के बाद मैदान से हुए बाहर
Credit: WIKIPEDIA

 

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt 2024:यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत के लिए राजकोट में शतक जड़ा. इसके बाद वे कमर में दर्द की वजह से मैदान से बाहर चले गए.

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 322 रनों की बढ़त बना ली. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. यशस्वी ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. लेकिन इसके बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. यशस्वी शतक के बाद पीठ के निचले हिस्से में दिक्कत का सामना कर रहे थे. उन्होंने कुछ देर तक बैटिंग की. लेकिन जब मामला हाथ से बाहर चला गया तो मैदान से बाहर हो गए.

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt: शतक के बाद मैदान से हुए बाहर
Credit: Wikipedia

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt:दरअसल यशस्वी 42वें ओवर के बाद कमर को पकड़कर अचानक नीचे बैठ गए. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि भयंकर दर्द में हैं. यह देख टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर पहुंचे. उन्होंने यशस्वी को स्ट्रेचिंग करवाई. इससे पहले पानी भी पिलाया गया. उनके कमर के हिस्से को दबाया गया. यशस्वी ने शतक के बाद हवा में उछलकर जश्न मनाया था. डेविड वॉर्नर भी इसी तरह से कई बार जश्न मना चुके हैं. हो न हो यशस्वी के लिए यही दिक्कत की वजह बना. हालांकि इसके बाद यशस्वी बैटिंग के लिए फिर तैयार हो गए.

टीम इंडिया की दूसरी पारी के 44 ओवर पूरे हो चुके थे. पिछले दो ओवरों में यशस्वी ने काफी दिक्कत का सामना किया. अंतत: वे 44वें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए. यशस्वी की इंजरी कितनी गंभीर है, इसको लेकर फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है.

Yashasvi Jaiswal Retired Hurt:टीम इंडिया ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बना लिए हैं. इस दौरान यशस्वी ने 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 120 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. रजत पाटीदार खाता तक नहीं खोल पाए. भारत ने कुल 322 रनों की बढ़त बना ली है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *